आईपीएल के 11वें सीजन में दो मैच जीतकर शानदार आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना दो मैचों के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। रैना 10 दिन तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे और इस दौरान चेन्नई की टीम दो मैच खेलेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त सुरेश रैना असहज दिख रहे थे। वो ठीक तरह से रन नहीं दौड़ पा रहे थे, उन्हें दौड़ने में तकलीफ हो रही थी। 14 रन बनाकर लंबा शॉट खेलने के चक्कर में वो आउट हो गए थे। रैना अब किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये तगड़ा झटका है। चोट की ही वजह से केदार जाधव पहले ही पूरे आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, उन्होंने पहले मैच में शानदार छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताया था। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी चोट से उबर रहे हैं। अभी तक उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है। गौरतलब है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है और पहले दो मैच जीतकर बेहतरीन आगाज किया है। पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने 30 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को रोमांचक जीत दिलाई थी। दूसरे मैच में भी चेन्नई की टीम हार की कगार पर थी लेकिन नए बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सीएसके को इस सीजन की दूसरी जीत दिला दी। दोनों ही मैचो में चेन्नई ने रोमांचक तरीके से आखिरी ओवर में जीत हासिल की है लेकिन दो बड़े खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगता है। अब देखना ये होगा कि रैना की जगह पर टीम में कौन आता है। चेन्नई की टीम अपना अगला मैच 15 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी।