न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली एकदिवसीय में भी नहीं खेल पाएंगे सुरेश रैना

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में वायरल फीवर के कारण नहीं खेल पाए भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना दूसरे एकदिवसीय से भी बाहर हो गए हैं। एक साल बाद इस सीरीज के लिए रैना की एकदिवसीय टीम में वापसी हुई थी लेकिन बुखार के कारण वो मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट करके ये जानकारी दी कि रैना दूसरा एकदिवसीय भी नहीं खेल पाएंगे। भारत ने धर्मशाला में खेले गये पहले एकदिवसीय में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था।

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ भी रैना बुखार की वजह से नहीं खेल पाए थे और उत्तर प्रदेश की टीम वो मुकाबला हार गई थी। रैना ने भारत के लिए आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पिछले साल मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के दौरे पर खेले गए एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में जगह नही दी गई थी। हालांकि रैना टी20 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे और उसके बाद उन्होंने एशिया कप और वर्ल्ड टी20 में भी हिस्सा लिया। एशिया कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लिया था। उसके बाद उन्होंने आईपीएल में गुजरात लायंस की कप्तानी की। लेकिन उन्हें ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। रैना का पिछले 26 एकदिवसीय मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था और उन्होंने सिर्फ एक शतक लगाया था। पहले एकदिवसीय में न्यूजीलैंड के खिलाफ रैना के नहीं खेलने के कारण केदार जाधव को मौका दिया गया था और दूसरे एकदिवसीय में भी उनके टीम में बने रहने की सम्भावना है। अब देखना है कि क्या रैना बुखार से उबरकर 23 अक्टूबर को मोहाली में होने वाले एकदिवसीय में खेल पाते हैं या नहीं?

Edited by Staff Editor