भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) हाल ही में लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे और अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया। रैना ने इसकी एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी की जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।रैना ने लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज से अपना सफर शुरु किया था। उन्होंने साझा की गई वीडियो में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज का भ्रमण किया और क्रिकेट के मैदान से लेकर क्लास और छात्रावास भी घूमे। इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के सभी कोनों में जाकर अपने पुराने दिनों को याद दिया और इसकी वीडियो शेयर करने के साथ ही एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा,जहां से मेरी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी और मेरा दिल बना हुआ है, वहां वापस आकर पुरानी यादें ताजा हो गईं। इस जगह ने मुझे दीवारों के भीतर की हंसी, आंसू और ग्रोथ की याद दिला दी।सुरेश रैना इस दौरान अपने छात्रावास भी गए जहां वो कॉलेज के दौरान रहा करते थे। वहां उन्होंने मेस भी घूमा और वहां गुजारे दिनों को याद किया। इस बारे में रैना ने लिखा, इन सभी वर्षों के बाद, मेरा छात्रावास पुराना हो गया होगा, लेकिन यहां की यादें हमेशा युवा रहेंगी। हमारे छात्रावास पर एक नज़र डालें, जहाँ हम रहते थे और अपनी रातें बिताते थे। View this post on Instagram Instagram Postसुरेश रैना ने इस मौके पर कॉलेज के युवा छात्रों से बातचीत भी की और उन्हें क्रिकेट और जिंदगी से जुड़े कुछ टिप्स भी बताए। इस मौके पर रैना कुछ भावुक भी नजर आए। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के सामने चाय की दुकान पर बैठकर चाय भी पी। बता दें, रैना ने अपने करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल की थी। वित्तीय तौर पर मजबूत ना होने के बावजूद उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा था। अपने टैलेंट की बदौलत उनका चयन लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ था और फिर सब कुछ इतिहास का हिस्सा बन गया।