टीम इंडिया का अगला T20I कप्तान किसे बनना चाहिए? सुरेश रैना ने बताया इस खिलाड़ी का नाम 

India Training - ICC World Test Championship Final 2023 - Source: Getty
शुभमन गिल और इशान किशन

Suresh Raina Statement on Team India next T20I Captain: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान के लिए आदर्श उम्मीदवार बताया है, जिसके पीछे की उन्होंने अहम वजह का भी खुलासा किया है। बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का नियमित कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या को ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

गिल अगले सुपर स्टार होंगे

रैना के मुताबिक, गिल का शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता उन्हें इस भूमिका के लिए सबसे बेहतर विकल्प बनाती है। वह दबाव में भी शांत बने रहते हैं। आक्रामक और रणनीतिक बल्लेबाजी शैली उन्हें एक स्वभाविक लीडर बनाती है। रैना ने गिल को सुपर स्टार बताया।

पीटीआई ने रैना के हवाले से कहा, 'गिल वर्तमान में उप-कप्तान हैं। इसका मतलब कि बोर्ड उनके बारे में सोच रहा है। अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और ट्रॉफी जीतते हैं, तो वह भविष्य में कप्तान बन सकते हैं। वह अगले सुपर स्टार होंगे।'

ऋषभ पंत की वापसी को लेकर उत्साहित हैं रैना

वहीं, सीएसके के पूर्व बल्लेबाज रैना दो साल बाद टेस्ट फॉर्मट में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'वह काफी अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अर्धशतक बनाया था। पंत अच्छी विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। जब टेस्ट क्रिकेट की बात होती है, तो आप इसे सत्र दर सत्र देखते हैं।

रैना ने गुरुवार से चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले कहा, 'बांग्लादेश ने पाकिस्तान को खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उनके पास अच्छे स्पिनर हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम उनके खिलाफ कैसे बल्लेबाजी करती है।'

गौरतलब हो कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखेंगे, जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। दोनों टीमें सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्व होगी। मेन इन ब्लू का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, जिसे वो बरकरार प्रयास करेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications