दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हुई श्रृंखला में भारत का वनडे और टी-20 में शानदार प्रदर्शन रहा। टेस्ट मैचों में मिली हार ने भारतीय टीम का मनोबल तोड़ने के बजाय वापसी की राह दिखाई और टीम ने जबरदस्त वापसी कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के पसीने छूटा दिए थे। आखिरी टी-20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेटों से हराया था। इस जीत का एक श्रेय भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना को भी जाता है। काफी समय से टीम में अपनी जगह भले ही रैना पक्की न कर पाए हों, लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने 43 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने भी उस मैच में 47 रन बनाए थे। लंबे समय के बाद रैना के इस प्रदर्शन को देखकर उनकी पत्नी काफ़ी भावुक हो गयीं और उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट डाली जिसमे उन्होंने सुरेश रैना की मैन ऑफ़ द मैच ट्रॉफ़ी के साथ वाली तस्वीर पोस्ट की और लिखा था कि 'ये वो लम्हा है जब आपका दिल बेहद खुशी से भरा है लेकिन आंखों में आंसू हैं। मेरी जिंदगी मुझे गर्व है तुम पर।'
सुरेश रैना का पुराना रूप देखकर सभी प्रशंसक खुश थे। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद रैना घरेलू क्रिकेट जैसे रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से जुड़े हुए थे। रणजी ट्रॉफ़ी में रैना ने निराश किया था लेकिन सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में रैना का प्रदर्शन काफ़ी सराहनीय था। सुरेश रैना के इस प्रदर्शन ने दर्शकों को तो आश्चर्यचकित किया बल्कि चयनकर्ताओं को भी अपना फैसला बदलने पर मजबूर कर दिया। इस प्रदर्शन के बाद सुरेश रैना को आगामी ट्राई सीरीज के लिए भी चुना गया है। ट्राई सीरीज में भारत श्रीलंका ,बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच होंगे और मैच का स्थान बोर्ड ने कोलंबो निश्चित किया है।