सुरेश रैना ने पत्नी प्रियंका के साथ सेट पर करवाया फोटोशूट, जल्द सामने आने वाला है Podcast का खास वीडियो

सुरेश रैना
सुरेश रैना और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: instagram/sureshraina3)

Suresh Raina-Priyanka Raina podcast photoshoot: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना अपने नए पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में हैं। सुरेश रैना और उनकी वाइफ प्रियंका रैना बहुत जल्द एक पॉडकास्ट में नजर आने वाले हैं, जिसके फोटोशूट में रैना और उनकी वाइफ स्पॉट हुई हैं। इसी कड़ी में सुरेश रैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शुक्रवार शाम एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जताते हुए खास बात कही है। इसके अलावा उन्होंने अपने हाल ही में जारी होने वाले एक पॉडकास्ट की कुछ झलकियां इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं।

Ad

सुरेश रैना और उनकी पत्नी ने कराया फोटोशूट

सुरेश रैना ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका के साथ तीन तस्वीरे शेयर की हैं। आपको बता दें कि जल्द ही सुरेश रैना और प्रियंका एक पॉडकास्ट में गेस्ट के रुप में शामिल होने वाले हैं। इसी पॉडकास्ट का इस कपल ने फोटो शूट करवाया है। रैना ने इस बात की जानकारी पोस्ट के कैप्शन में भी दी है।

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में @maatehood इंस्टाग्राम पेज को टैग करते हुए लिखा,

Visited the wifey today on the set of with Priyanka Raina, and I’m truly inspired by the amazing conversations she’s been having with her guests! Some very insightful episodes are on the way, and who knows—I might just qualify as a guest soon too।।
Ad

सुरेश रैना जल्द ही अपनी वाइफ प्रियंका के साथ इस पॉडकास्ट में गेस्ट के रुप में शामिल होंगे। प्रियंका पहले भी इस पॉडकास्ट का हिस्सा बन चुकी हैं। वह इस पॉडकास्ट में कई बार अपनी राय रख चुकी हैं।

क्या कहती है प्रियंका मदरहुड के बारे में

प्रियंका कहती हैं कि मदरहुड लाइफ का एक बेहतरीन अनुभव है। ये ऐसा उत्सव है, जो बच्चे के जन्म के साथ एक मां की जिम्मेदारियों को बढ़ाता चला जाता है। काम के स्ट्रेच होने के साथ-साथ न्यू बॉर्न बेबीज की देखभाल के लिए सही प्रोडक्टस का चुनाव करना भी न्यू मॉम्स के लिए एक टफ टास्क है। इस मदरहुड पॉडकास्ट में न्यू बेबी से जुड़ी कई अहम बातों के बारे में बताया जाता है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications