भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) और फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) अच्छे दोस्त हैं। ये दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ समय बिताते देखे जाते रहे हैं। आज रंधावा 32 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
दरअसल, 30 अगस्त को बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में गुरु अपना ही एक पंजाबी गाना गाते दिख रहे हैं। वहीं, रैना और बाकी दोस्त मिलकर उनकी गायकी का लुत्फ उठाते हुए उन्हें चीयर भी कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए रैना ने कैप्शन में लिखा,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई। चमकते रहो, मुस्कुराते रहो और अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा से दुनिया का मनोरंजन करते रहो। हमेशा ढेर सारा प्यार भाई।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि 36 वर्षीय रैना पिछले दिनों यूएस मास्टर्स T10 लीग में खेलते हुए नजर आये थे। टूर्नामेंट में उन्होंने कैलिफोर्निया नाइट्स का नेतृत्व किया था। इस टीम में आरोन फिंच, जैक कैलिस और इरफान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल थे। मेगा इवेंट में कैलिफ़ोर्निया की टीम प्लेऑफ राउंड में जगह बनाने में सफल रही थी। हालाँकि, दूसरे क्वालीफायर में टेक्सास चार्जेस ने उन्हें 7 विकेटों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय करियर में आंकड़ें
वर्ल्ड कप विजेता सुरेश रैना ने जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। रैना ने भारत की ओर से 226 वनडे में 35.31 की औसत से 5,615 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए। उन्होंने 18 टेस्ट में 768 रन और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 29.18 की औसत से 1,605 रन बनाए।