सरे काउंटी के कोच माइकल डी वेनुटो इस समय एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को काउंटी क्लब में शामिल करना चाहते हैं। हालांकि उन्हें लगता है कि अगर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बात की इजाजत देता है, तो इससे ऑस्ट्रेलिया और इन दोनों खिलाड़ियों को काफी फायदा हो सकता है। माइकल डी वेनुटो ने कहा, "अगर वो क्रिकेट खेलने की हालात में हैं और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड उन्हें खेलने की इजाजत देते हैं, तो हम ही पागल ही होंगे कि विश्व के शानदार खिलाड़ियों में से एक को साइन नहीं करेंगे।" सैंडपेपर गेट में फंसने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के ऊपर एक साल का प्रतिबंध लगाया था। आपको बता दें कि माइकल डी वेनुटो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच है और वो अबी भी टीम के भले के बारे में ही सोच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही उनको बैन किया हुआ है, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया में प्रीमियर क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि उन्हें फिर भी क्लब क्रिकेट के लिए 100 घंटे की कम्यूनिटी सर्विस करनी होगी। इस बैन के तहत उन्हें इंग्लैंड में खेलने से नहीं रोका जा सकता और इसलिए डी वेनुटो उन्हें साइन करने की कोशिश कर रहे हैं। इन दोनों ही खिलाडि़यों के पास 2019 में होने वाले विश्वकप की तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिलने वाला, तो सरे के कोच को लगता है कि अगर इंग्लैंड बोर्ड इन दोनों को इजाजत देते हैं, तो वो इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। इससे सरे को भी काफी फायदा होगा, क्योंकि उनके विदेशी खिलाड़ियों में से मिचेल मार्श पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और वो टूर्नामेंट के अंत में ही टीम के साथ जुड़ पाएंगे। डीन एल्गर भी जल्द वापस जा सकते हैं। एक दिलचस्प बात यह भी है कि इसी क्लब के साथ विराट कोहली ने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वो इंग्लैंड के हालातों में ढ़लने के लिए क्लब के लिए खेलने वाले हैं। गौर करने वाली बात यह भी है कि भारतीय टीम को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इन दोनों खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत देता है या नहीं। स्मिथ और वॉर्नर इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।