Surrey Signed Sai Kishore: इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम में बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर शामिल नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब अंग्रेजों की सरजमीं पर खेलने का मौका मिलने वाला है। इंग्लैंड के प्रमुख रेड बॉल टूर्नामेंट काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन 1 में शामिल सरे की टीम ने साई किशोर के साथ करार किया है। जुलाई के आखिरी में होने दो मैचों के लिए भारतीय स्पिनर सरे के लिए उपलब्ध रहेगा।
यह पहला मौका होगा जब साई किशोर काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। स्कारबोरो में होने वाले अपने पहले मैच में साई किशोर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के अपने पूर्व साथी रुतुराज गायकवाड़ से हो सकता है, जिन्होंने यॉर्कशायर के साथ करार किया है। साई किशोर अपने छोटे से कार्यकाल का अंत चेस्टर-ले-स्ट्रीट में डरहम के खिलाफ मैच से करेंगे, जो 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा।
आर साई किशोर ने पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और एक समय उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलने की संभावना भी लग रही थी। हालांकि, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने टेस्ट टीम में अच्छा किया, जिसके कारण साई किशोर को निराश होना पड़ा और अब वह स्क्वाड का भी हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। साई किशोर ने अपने करियर में अभी तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 23.51 की औसत से 192 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उनके पास बल्लेबाजी की भी क्षमता है और उनके नाम तीन अर्धशतक की मदद से 792 रन दर्ज हैं।
सरे के साथ जुड़ने पर साई किशोर ने दी प्रतिक्रिया
काउंटी चैंपियनशिप में सरे के साथ करार को लेकर आर साई किशोर ने प्रतिक्रिया दी और कहा,
"मैं अगले दो काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए सरे से जुड़ने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं, सरे दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लबों में से एक है और मैंने खेल में विभिन्न लोगों से सेट-अप के बारे में शानदार बातें सुनी हैं।"
वहीं सरे के हाई परफॉरमेंस एडवाइजर एलेक स्टीवर्ट ने कहा,
"मुझे खुशी है कि मैं अगले दो कुकाबूरा मैचों के लिए उच्च रेटेड साई किशोर को हमारी टीम में शामिल कर रहा हूं। भारतीय क्रिकेट से जिन लोगों का मैं सम्मान करता हूँ, उनसे मिली सभी रिपोर्टों में उनकी बहुत प्रशंसा की गई है। तमिलनाडु के लिए उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और वह समूह में नेतृत्व का अनुभव लाते हैं।"