सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ पहुंचे तिरुपति मंदिर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें 

Neeraj
सूर्या अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे
सूर्या अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचे

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया था जो कि सिर्फ तीन दिनों में खत्म हो गया था। इस वजह से टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के खिलाड़ियों को कुछ दिनों का ब्रेक मिल गया है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है जिसके लिए भारतीय टीम 25 फरवरी को वहां पहुंचेगी। इस मुकाबले से पहले भारत के पास अभ्यास करने के लिए चार दिनों का समय होगा।

ब्रेक का सदुपयोग करते हुए खिलाड़ी परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए अपने घर वापस चले गए हैं। वहीं, स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ब्रेक का सदुपयोग करते हुए तिरुपति की यात्रा की और आशीर्वाद लेने के लिए तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर गए। इस दौरान सूर्या की पत्नी देविशा शेट्टी भी साथ नजर आईं जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

साझा की तस्वीरों में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज सफेद कुर्ता-पजामा पहने हुए नजर आ रहा है और माथे पर तिलक के साथ लाल चुन्नी डाल रखी है, जबकि पत्नी देविशा लाल सलवार कमीज में थीं। मंदिर के बाहर दोनों ने तस्वीरें खिंचवाईं और अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

वहीं अगर बात करें इस सीरीज की तो टीम इंडिया ने खेले दोनों मैचों को तीन दिनों के भीतर जीत लिया था। सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की लीड बना रखी है। हालाँकि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को बाकी के दोनों मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

नागपुर में हुआ था सूर्या का टेस्ट डेब्यू

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला गया था जिसमें सूर्या का टेस्ट डेब्यू हुआ था। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से उन्हें प्लेइंग XI में टीम मैनेजमेंट ने जगह दी थी। हालाँकि, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस मौके का फायदा उठा पाने में नाकाम रहा था और सिर्फ 8 रन बना पाया था। वहीं, दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now