ICC T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का हुआ ऐलान, भारतीय बल्लेबाज ने मारी बाजी

New Zealand v India - 2nd T20
New Zealand v India - 2nd T20 Match

2022 में छोटे प्रारूप में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ICC टी20 क्रिकेट ऑफ़ ईयर चुना गया है। सूर्यकुमार ने पिछले साल इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाये थे और अपने धाकड़ प्रदर्शन के दम पर अन्य नॉमिनेटेड खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर विजेता बने। इस अवार्ड के लिए सूर्यकुमार के अलावा, जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन शामिल थे। इन सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन आईसीसी ने भारतीय बल्लेबाज को सर्वश्रेष्ठ मानते हुए अवार्ड के विजेता के रूप में चुना।

भारतीय टीम के लिए पिछले साल सूर्यकुमार यादव का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने 31 मैचों में 1164 रन बनायें और वह एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक रन बनाने वाले टी20 इतिहास के महज दूसरे बल्लेबाज भी बने। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा और औसत 46.56 की रही। उनके बल्ले से दो शतक और नौ अर्धशतक देखने को मिले। उन्होंने 68 छक्के लगाए, जो फॉर्मेट के इतिहास में एक वर्ष में किसी के द्वारा सबसे ज्यादा छक्के थे।

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला खूब चला और उन्होंने छह पारियों में तक़रीबन 60 के औसत से 239 रन बनाये, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल रहे।

महिलाओं में ताहलिया मैक्ग्रा बनीं टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर

India v Australia - T20 Series: Game 2
India v Australia - T20 Series: Game 2

महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा को ICC ने टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड का विजेता चुना। मैक्ग्रा के अलावा इस अवार्ड के लिए भारत की स्मृति मंधाना, न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन और पाकिस्तान की निदा दार शामिल थीं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने पिछले साल 16 टी20 मैचों में 435 रन जड़े और गेंद के साथ 13 विकेट भी अपने नाम किये। उनके इसी प्रदर्शन के कारण वह अन्य दावेदारों पर भारी पड़ी और विजेता चुनी गईं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment