सूर्यकुमार यादव से गेंदबाजी में हुई बड़ी गलती, फिर मांगी माफी; देखें वीडियो

Neeraj
Photo Credit: X@cricket543210 Snapshots
Photo Credit: X@cricket543210 Snapshots

Suryakumar Yadav Bowled High Full Toss: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन के खिलाफ हो रहे मुकाबले में सूर्यकुमार गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए। हालांकि, इस दौरान उनसे एक ऐसी गलती हुई, जिसके लिए वह बल्लेबाज से बाद में माफी मांगते नजर आए। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

दरअसल, ये वाकया मुकाबले के तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान देखने को मिला। ओवर की तीसरी गेंद सूर्यकुमार ने ऊंची फुल-टॉस फेंकी, जिसकी ऊंचाई बल्लेबाज के सिर तक थी। हालांकि, अतीश एस आर ने इस गेंद को पुल किया, जिससे शॉर्ट लेग के फील्डर को भी झुकना पड़ा। सूर्यकुमार को तुरंत अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने एक हाथ ऊपर उठाकर बल्लेबाज से माफी मांगी।

आप भी देखें यह वीडियो:

TNCA XI की दूसरी पारी में सूर्या ने सिर्फ एक ही ओवर किया, जिसमें उन्होंने 10 रन खर्च किए। इससे पहले तमिलनाडु की पहली पारी में श्रेयस अय्यर को भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। वह वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर सुनील नरेन की नकल करते दिखे थे।

मुंबई को जीत के लिए मिला 510 रन का टारगेट

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे है इस मुकाबले में तमिलनाडु की टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 379 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 156 रन पर ढेर हो गई थी। मुंबई की पहली पारी के दौरान श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

तमिलनाडु ने पहली पारी में 223 रन की बढ़त हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी में तमिलनाडु की टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मुंबई को अब इस मुकाबले को जीतने के लिए 510 रन का विशालकाय टारगेट मिला है, जिसे हासिल कर पाना उसके लिए काफी मुश्किल है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने बिना कोई विकेट खोए 6 रन बना लिए थे। मुशीर खान (5) और दिव्यांश सक्सेना (1) क्रीज पर हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now