भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है और उन्हें ब्रेक दिया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में सेलेक्शन के लिए खुद को उपलब्ध बताया है।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो भारतीय टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने कई जबरदस्त पारियां टी20 वर्ल्ड कप में खेली थीं।
सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा थे और लेकिन बांग्लादेश टूर के लिए उन्हें ब्रेक दिया गया है। अब सूर्यकुमार ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अजिंक्य नाइक ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा 'सूर्यकुमार यादव ने हमें बताया है कि वो दूसरे रणजी ट्रॉफी मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में पहले मैच की टीम का चयन हो गया है।'
सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं
सूर्यकुमार यादव का परफॉर्मेंस आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा अब वो इंडियन टीम के लिए भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में भारत के लिए खेलना शुरू किया है और आते ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ दी। हालांकि एकदिवसीय और टेस्ट फॉर्मेट में उनका चमकना बाकी है। वनडे में वो उस तरह की पारियां नहीं खेल पाए हैं जैसा टी20 में खेलते हैं।
डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर सूर्यकुमार यादव अपने आपको और बेहतर तरीके से तैयार करना चाहते होंगे। वो जरूर भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते होंगे और रणजी ट्रॉफी में रन बनाकर वो अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।