Suryakumar Yadav to play Ranji Trophy: सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट को क्रैक कर लिया है और उनका जलवा इसमें खूब देखने को मिलता है। हालांकि, वनडे और टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी साधारण रहा है। श्रीलंका दौरे से पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार को टी20 स्पेशलिस्ट बताया था और कहा था कि अभी उनके बारे में अन्य फॉर्मेट को लेकर नहीं सोचा जा रहा है। इसके बावजूद सूर्यकुमार ने टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की इच्छा जताई थी और इसके लिए वह प्रयास भी कर रहे हैं। अब जानकारी मिल रही है कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सूर्यकुमार ने अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलने का फैसला किया है।
सूर्यकुमार यादव के रणजी ट्रॉफी में खेलने को लेकर आया अपडेट
भारत के सबसे अहम घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी की इस साल 11 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई की टीम एलीट ग्रुप ए का हिस्सा है और उसका पहला मैच बड़ौदा से है। इसके बाद, दूसरा मैच 18 अक्टूबर से महाराष्ट्र के खिलाफ है। इसी मैच के लिए सूर्यकुमार यादव ने खुद की उपलब्धता की पुष्टि की है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बताया कि उन्होंने MCA को सूचित कर दिया है कि वह महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली टीम का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सब कुछ सही रहा तो सूर्यकुमार का जलवा अपनी टीम के लिए दूसरे मैच में दिखेगा।
बता दें कि सूर्यकुमार मौजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त हैं और कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का अंतिम मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है। ऐसे में सूर्यकुमार ने खुद ही रणजी ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई है। इससे साफ होता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के कम से कम पहले मैच का हिस्सा नही होंगे। इसी वजह से उन्होंने खाली समय का उपयोग लाल गेंद की क्रिकेट खेलने के लिए चुना है।