Suryakumar Yadav Breaks 2 Records in T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन के तूफानी शतक के बीच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। किंग्समीड में खेले जा रहे इस मैच में सूर्या ने मैदान में उतरते ही रवींद्र जडेजा और कुछ देर बाद वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन का रिकॉर्ड तोड़ा।
जी हां....भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 2 बहुत ही खास रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की। सूर्या ने पहले तो मैदान में उतरते ही भारत के लिए रवींद्र जडेजा से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड ब्रेक किया और अपनी पारी के दौरान निकोलस पूरन के टी20 इंटरनेशनल छक्कों से आगे निकल गए।
सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने में जडेजा को छोड़ा पीछे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया ये टी20 मैच सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल करियर का 75वां मैच रहा। उन्होंने इसके साथ ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने भारत के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जो अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। अब सूर्या भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 159 मैचों के साथ सबसे आगे हैं। उनके बाद विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, सुरेश रैना और ऋषभ पंत नाम है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में तीसरे नंबर पर सूर्या
इसके बाद इस स्टार बल्लेबाज ने इस मैच में 17 गेंद में 21 रन की पारी खेली। सूर्या ने अपनी पारी के दौरान 1 छक्का भी लगाया और इस छक्के से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 145वां छक्का लगाया और वो वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन के 144 छक्के के रिकॉर्ड से आगे निकल गए। अब सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में रोहित शर्मा (205 छक्के) और मार्टिन गप्टिल (173 छक्के) के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं। रोहित और गप्टिल संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में सूर्या के पास भविष्य में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का मौका होगा।