Hindi Cricket News - सूर्यकुमार यादव ने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में जड़ा शतक, दिनेश कार्तिक की भी जबरदस्त पारी

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को डीवाई पाटिल टी20 कप में एक और शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम बीपीसीएल ने 100 रन से जीत हासिल की। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 63 गेंदों पर 143 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 14 छक्के लगाए।

सूर्यकुमार यादव ने आकर्षित गोमेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 214 रनों की मैराथन साझेदारी की। आकर्षित ने 49 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारियों की बदौलत बीपीसीएल ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में डीवाई पाटिल बी की टीम 17.5 ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई। बीपीसीएल के शिवम मल्होत्रा ने 27 रन देकर 3 और सागर उदेशी ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जबरदस्त वापसी, डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेली धुआंधार पारी

वहीं ग्रुप ए के एक और मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 37 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत डीवाई पाटिल ए की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जैन इरिगेशन की टीम 7 विकेट पर 141 रन ही बना सकी और उन्हें 55 रन से हार का सामना करना पड़ा।

आपको बता दें कि इससे पहले हार्दिक पांड्या ने भी इसी टूर्नामेंट से चोट के बाद वापसी की थी। उन्होंने वापसी करते हुए शानदार पारी खेली थी। पांड्या ने सिर्फ 25 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के भी लगाए थे। आईपीएल की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में सभी खिलाड़ियों के लिए ये टूर्नामेंट काफी अहम है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता