Suryakumar Yadav ICC Ranking : टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। वो मेंस टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। सूर्यकुमार यादव काफी समय से पहले नंबर पर बने हुए थे लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने नंबर एक की पोजिशन पर उनकी जगह ले ली है।
सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिला-जुला रहा है। उन्होंने ना तो बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और ना ही खराब खेला है। लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच में 43 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली थी। इस विस्फोटक पारी का उन्हें फायदा हुआ है और वो 5वें से डायरेक्ट पहले पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने 4 स्थान की छलांग लगाई है और टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया है। सूर्यकुमार यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है।
अगर अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के फिल साल्ट तीसरे, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे और पाकिस्तान के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 5वें पायदान पर हैं। भारत की तरफ से टॉप-10 में यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं। वो सातवें पायदान पर हैं।
टीम रैंकिंग में भारत पहले पायदान पर विराजमान है
टी20 की टीम रैंकिंग की अगर बात की जाए तो भारतीय टीम नंबर एक पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज और चौथे नंबर पर इंग्लैंड है। पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है।
टी20 इंटरनेशनल के गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद पहले पायदान पर हैं। राशिद खान ने 2 स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर जगह बना ली है। तीसरे नंबर पर वनिंदू हसरंगा और चौथे नंबर पर जोश हेजलवुड हैं। पांचवें पायदान पर वेस्टइंडीज के अकील हुसैन हैं, जिन्हें 3 स्थान का तगड़ा नुकसान हुआ है।
हार्दिक पांड्या को ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हुआ फायदा
मेंस टी20I ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। मार्कस स्टोइनिस जो इससे पहले तक नंबर एक पर थे अब वो चौथे पायदान पर चले गए हैं। उनकी जगह श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा पहले नंबर पर आ गए हैं। भारत के हार्दिक पांड्या को जबरदस्त फायदा हुआ है। वो सातवें पायदान से सीधा तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।