भात के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। मौजूदा समय में दाएं हाथ का बल्लेबाज वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा है। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास उपलब्धि हासिल की। दरअसल, सूर्या के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने फैंस का आभार जताने के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी किया।
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने अब तक खेले अपने सभी सात मुकाबले जीते हैं। इवेंट में मेन इन ब्लू अपने आठवें लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से टक्कर लेगी। यह मुकाबला 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। इसके लिए भारतीय टीम शुक्रवार देर रात को कोलकाता पहुंची और फैंस ने जोरदार तरीके से खिलाड़ियों का स्वागत किया।
शुक्रवार को सूर्यकुमार ने इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर किया। इस तस्वीर में वह भारतीय जर्सी पहने दिख रहे हैं और कैप्शन में लिखा,
लगातार प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, 10 मिलियन।
गौरतलब है कि 33 वर्षीय सूर्यकुमार अपने वनडे करियर का पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक खेले तीन मैचों में उन्होंने 21 की औसत से 63 रन बनाये हैं। इस दौरान 49 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। फैंस को उनसे टूर्नामेंट के बाकी मैचों में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
हार्दिक पांड्या के बाहर होने से सूर्यकुमार यादव को आगामी मैचों में भी टीम में रखे जाने की उम्मीद
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई। टीम के उपकप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एंकल इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और अब वह बाकी के मैच नहीं खेल पाएंगे। टीम मैनेजमेंट ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल कर लिया है।
ऐसे में हार्दिक के बाहर होने के बाद से ही प्लेइंग XI में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार को आगामी मैचों में भी बरकरार रखा जा सकता है और उनके पास खुद की छाप छोड़ने का अच्छा मौका होगा।