भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंजरी की वजह से प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें एनसीए में रिहैबिलिटेशन के लिए भेजा गया था। इंजेक्शन लेने के बावजूद अय्यर को अभी भी बैक पेन की शिकायत है। इसी वजह से उनके खेलने की संभावना कम है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक सोर्स ने कहा,
श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और उन्हें दोबारा मैदान में आने के लिए कम से कम दो हफ्ते जरूर लगेंगे। अगर वो फिट रहे तभी दूसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे।
श्रेयस अय्यर अभी दो हफ्ते तक एनसीए में रिहैब करेंगे
मेडिकल स्टाफ ने श्रेयस अय्यर को दो हफ्ते के रेस्ट के लिए कहा है और इसी वजह से अब उनका दिल्ली टेस्ट मैच में भी खेलना मुश्किल है। वो एनसीए में अपना रिहैब जारी रख सकते हैं। टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए भारतीय टीम का कैंप 2 फरवरी को नागपुर में लगेगा। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी प्री-सीरीज कैंप में हिस्सा लेंगे। श्रेयस अय्यर के नहीं होने से सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
आपको बता दें कि भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।