सूर्यकुमार यादव यूके में खाली समय का उठा रहे हैं लुत्फ़, इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस को दिया अपडेट 

सूर्यकुमार को श्रीलंका दौरे के दौरान ही इंग्लैंड में भारतीय स्क्वॉड के लिए चुन लिया गया था
सूर्यकुमार को श्रीलंका दौरे के दौरान ही इंग्लैंड में भारतीय स्क्वॉड के लिए चुन लिया गया था

श्रीलंका दौरे के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (ENG vs IND) के लिए चुने गए भारतीय (Indian Cricket Team) बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यूके में अपने खाली समय का लुत्फ उठा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अभी हाल ही में अपना क्वारंटीन पूरा किया है और उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान साथी खिलाड़ियों के साथ मैच का आनंद उठाते हुए भी देखा गया था। भारतीय टीम के खिलाड़ी हेडिंग्ले में 25 अगस्त से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों से पहले अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव भी यूके में अपनी पत्नी के साथ मौजूद है और वह वहां पर क्रिकेट से मिले खाली समय का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

Ad

सूयकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें वह भारतीय टीम का पुल ओवर पहने हुए हैं और उन्होंने इसमें कैप्शन में लिखा,

"क्या खूबसूरत दिन है।"
सूर्यकुमार यूके में अपने खाली समय का लुत्फ़ उठा रहे हैं
सूर्यकुमार यूके में अपने खाली समय का लुत्फ़ उठा रहे हैं

सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शाह को भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए बुलाया गया था। ये दोनों ही खिलाड़ी कोलंबो से यूके पहुंचे और अपना 10 दिन का क्वारंटीन पूरा किया और उसके बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ गए।

Ad

गौरतलब शुभमन गिल पहले ही चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे और उसके बाद अभ्यास मैच के दौरान वॉशिंगटन सुंदर तथा आवेश खान भी चोटिल हो गए थे और इसी वजह से दोनों खिलाड़ियों को भी सीरीज से बाहर होना पड़ा।

सूर्यकुमार को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

सूर्यकुमार का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार है
सूर्यकुमार का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार है

सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल अभी तक बहुत ही शानदार रहा है। सबसे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू का मौका मिला तथा उसके बाद श्रीलंका में वनडे डेब्यू और अब इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। सूर्यकुमार ने अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैचों 44.01 की औसत से 5326 रन बनाये हैं।

मौजूदा दौरे में अगर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन असरदार नहीं रहता है तो फिर इस दौरे पर सूर्यकुमार के टेस्ट डेब्यू करने के काफी ज्यादा आसार हैं। देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें जब मौका मिलता है तो वह इस मुश्किल प्रारूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications