टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक जितना उम्मीद की गई थी, सूर्यकुमार यादव की इंजरी उससे कहीं ज्यादा गहरी है और इसी वजह से उनके हाल-फिलहाल मैदान में वापस लौटने की संभावना नहीं है।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे। उन्होंने पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्त तरीके से शतक लगाया था लेकिन उसके बाद तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान वो अपना टखना चोटिल कर बैठे थे और इसी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
आईपीएल तक फिट हो जाएंगे सूर्यकुमार यादव - सोर्स
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के आईपीएल तक फिट होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया,
सूर्यकुमार यादव को लेकर जितना उम्मीद की जा रही थी, उससे ज्यादा समय उन्हें फिट होने में लगेगा। हार्निया ऑपरेशन के बाद उन्हें 8-9 हफ्ते अपनी ट्रेनिंग को स्टार्ट करने में लग सकते हैं। उम्मीद है कि वो आईपीएल तक फिट हो जाएंगे।
सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका से भारत लौटने के बाद अपना स्कैन कराया था और इसके बाद से ही ये पुष्टि हो गई थी कि वो लंबे समय के लिए बाहर हुए हैं।
भारतीय टीम के इस बल्लेबाज का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है। सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। ऐसे में इस धमाकेदार खिलाड़ी की चोट ने भारतीय टीम की परेशानी बढ़ा दी है। खास तौर पर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच सूर्या का चोटिल होना टीम के संतुलन के लिए ठीक नहीं है। इंडियन टीम मैनेजमेंट यही चाहेगा कि सूर्या जल्द से जल्द फिट होकर मैदान में वापसी करें।