Suryakumar Yadav Flopped in Vijay Hazare Trophy Match: भारतीय क्रिकेट में इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की धूम मची हुई है। देश के सबसे बड़े घरेलू वनडे टूर्नामेंट के दूसरे राउंड के मैच सोमवार 23 दिसंबर को खेले गए। इस दूसरे राउंड में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी मैदान में थे, जिनमें से भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से नाकाम रहे और दूसरे मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
सूर्यकुमार यादव रहे फ्लॉप, श्रेयस अय्यर चमके
घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वक्त डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में व्यस्त हैं। जहां वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। अहमदाबाद में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए खेलते हुए ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके और सिर्फ 18 रन बनाकर चलते बने। लेकिन वहीं मुंबई को कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार रोमांचक जीत दिलायी।
विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-2 में सोमवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के बी ग्राउंड में मुंबई और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। और पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी हैदराबाद को 38.1 ओवर में ही 169 रन के स्कोर पर ही समेट दिया। जिसमें तन्मय अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अरावेल्ली अविनाश ने 52 रन बनाए। मुंबई के लिए अनकोलकर ने 4 विकेट झटके, तो वहीं आयुश म्हात्रे ने 3 विकेट हासिल किए।
भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तनुष कोटियान का शानदार प्रदर्शन
मुंबई को हैदराबाद से 170 रन का आसान लक्ष्य मिला था, लेकिन मुंबई की बल्लेबाजी का शुरुआती क्रम धराशायी हो गया। जहां एक वक्त तो 67 रन के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा दिए। तो इसके बाद 105 रन तक 7 विकेट खो दिए। लेकिन इसके बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 20 गेंद नें ताबड़तोड़ 44 रन की नाबाद पारी खेलकर 25.2 ओवर में 3 विकेट से जीत दिला दी। वहीं अय्यर का साथ तनुष कोटियान ने दिया और वो 39 रन पर नाबाद रहे। तनुष कोटियान का चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम में भी हो गया है।