श्रीलंका दौरे पर गए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें राहुल द्रविड़ के साथ पहली बार टूर करने का मौका मिला है लेकिन कई खिलाड़ियों से उन्होंने द्रविड़ की काफी तारीफ सुनी थी।
दरअसल श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है। इस टीम में ज्यादातर वो खिलाड़ी हैं जो अंडर-19 और इंडिया ए लेवल पर राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेल चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने भी उनकी कोचिंग में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो काफी चीजें सीखना चाहते हैं।
राहुल द्रविड़ को लेकर सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया
सूर्यकुमार यादव ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "राहुल द्रविड़ सर का होना काफी अच्छी बात है। हमने उनके बारे में काफी कुछ सुना है। मेरा उनके साथ ये पहला टूर है लेकिन कई खिलाड़ियों से मैंने उनके बारे में काफी सुना है कि वो अपने रोल को लेकर काफी शांत रहते हैं। मैं उनकी कोचिंग में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं।"
सूर्यकुमार यादव ने अपने गेम को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "मैं वही कर रहा हूं जो मैं आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए करता रहा हूं। यहां तक कि अपनी पहली सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) में भी मैंने कुछ अलग नहीं किया था।"
उन्होंने आगे कहा "यह एक अलग सीरीज है लेकिन चुनौती वही है। मुझे बाहर जाकर वैसा ही प्रदर्शन करना होगा जैसा मैंने किया था। इसलिए दबाव तो होगा ही क्योंकि अगर कोई दबाव नहीं है, तो कोई मजा नहीं है। यह एक बड़ी चुनौती होगी और मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रहा हूं।"
ये भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा मैं काफी लकी हूं