Suryakumar Yadav Supports Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पिछले ही दिनों एक विवादित टिप्पणी देखने को मिली। कांग्रेस की महिला नेता के द्वारा टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा को खराब कप्तान और मोटा कहा गया था। इस घटिया कमेंट के बाद से ही हिटमैन को पूरे देश से सपोर्ट मिल रहा है। इसी बीच अब भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज को उनके साथी खिलाड़ी ने भी सपोर्ट किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने साथी और कप्तान रोहित शर्मा के सपोर्ट में मजबूती के साथ खड़े हुए हैं। इस मामले को लेकर सूर्यकुमार यादव पहली बार बोले और उन्होंने रोहित शर्मा को एक बहुत बड़ा कप्तान करार दिया। सूर्यकुमार का मानना है कि इस दिग्गज ने आईसीसी टूर्नामेंट के 4 फाइनल तक टीम को पहुंचाया और वो 15 साल से ज्यादा समय से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे सूर्यकुमार यादव
भारत के स्टार बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एएनआई के साथ बात करते हुए कहा,
"एक कप्तान के रूप में, उन्होंने हमें चार ICC इवेंट के फाइनल तक पहुंचाया है, यह देश के लिए बहुत बड़ी बात है। अगर कोई 15-20 साल तक इस तरह से खेलता है तो यह वाकई बहुत बड़ी बात है। मैंने उन्हें बहुत करीब से देखा है कि वे फ्रेंचाइजी और इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान कितनी मेहनत करते हैं। वे टॉप पर हैं। मैं उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।“
भारतीय टीम को दी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए शुभकामनाएं
इसके बाद इस धाकड़ बल्लेबाज ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर बात करते हुए आगे कहा,
"भारत वास्तव में अच्छा खेल रहा है। अगर वे ऐसा ही अच्छा प्रदर्शन करते रहे, तो फाइनल भी एक और मैच की तरह होगा। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी नंबर एक से लेकर 15 तक और सहयोगी स्टाफ भी अच्छा प्रदर्शन करें।"
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत में टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी।