Indian batters T20I fifty in Pune: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का कारवां पुणे पहुंच चुका है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी, जिससे सीरीज पर भी उसका कब्जा हो जाएगा, वहीं इंग्लैंड की टीम 2-2 की बराबरी कर सीरीज को निर्णायक मैच तक ले जाना चाहेगी। ऐसे में फैंस को दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।
इस सीरीज में अभी तक कई बल्लेबाजों का धमाल देखने को मिला है, जिसमें से कुछ भारतीय भी हैं। हालांकि, अभी तक कोई भी शतक नहीं लगा पाया है लेकिन अर्धशतक जरूर देखने को मिले हैं। पुणे के मैदान में भी कुछ भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक लगा चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 4 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो पुणे के एमसीए स्टेडियम में टी20 अर्धशतक लगा चुके हैं।
4. सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पुणे में सिर्फ एक मैच सबसे छोटे फॉर्मेट में खेला है और उसमें उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। सूर्यकुमार ने यह मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में खेला था। मैच में सूर्या ने तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली थी लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए थे।
3. अक्षर पटेल
भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जिस मैच में सूर्यकुमार ने अर्धशतक जड़ा था, उसी मैच में अक्षर पटेल ने भी कमाल किया था और पुणे के फैंस को अपने बल्ले का जौहर दिखाया था। अक्षर ने 31 गेंदों में 65 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल रहे।
2. केएल राहुल
भारत की सबसे छोटे फॉर्मेट की टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल भी पुणे के एमसीए स्टेडियम में टी20 अर्धशतक लगा चुके हैं। राहुल ने साल 2020 में श्रीलंका के ओपनिंग करते हुए फिफ्टी जड़ी थी। उन्होंने 36 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली थी।
1. शिखर धवन
पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी पुणे में खेले गए टी20 में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों कोई लिस्ट में शुमार है। जिस मैच में राहुल ने अर्धशतक जड़ा था, उसी मैच में गब्बर का बल्ला भी चला था। शिखर ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए थे, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा था।