Fastest Indian Captain to Win 15 T20I Matches: भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त जबरदस्त रुतबा देखने को मिल रहा है। जहां टीम इंडिया विनिंग ट्रैक पर नॉन स्टॉप भाग रही है। टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जहां चेन्नई में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 2 विकेट से मात दी।
इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने ना सिर्फ सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है। बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया की ये 15वीं जीत रही। इसके साथ ही वो मेन इन ब्ल्यू के लिए सबसे तेज 15 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 3 भारतीय कप्तान जिन्होंने T20I में हासिल की सबसे तेज 15 जीत।
3.विराट कोहली- 25 मैचों में 15 जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जबरदस्त सफलता दिलायी है। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है। कोहली ने भारत के लिए लंबे समय तक कप्तानी की। जिसमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपने शुरुआती 25 मैचों में टीम को 15 मैचों में जीत दिलायी थी।
2.रोहित शर्मा- 19 मैचों में 15 जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा का लेवल ही अलग रहा है। पिछले साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा के अंडर टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हिटमैन भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी कमान में टीम इंडिया के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि उन्होंने अपनी कप्तानी में शुरुआत के 19 मैचों में ही 15 मैचों में जीत दिला दी थी।
1.सूर्यकुमार यादव- 19 मैचों में 15 जीत
रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी। उन्होंने भारत के लिए बतौर कप्तान अब तक जबरदस्त सफलता के झंड़े गाड़े हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया कमाल पर कमाल करती जा रही है और अब तक के सफर में वो 19 मैच में ही 15 मैचों में जीत दिला चुके हैं और भारत के लिए सबसे तेज 15 मैच जीताने वाले कप्तान के रूप में रोहित शर्मा की बराबरी कर चुके हैं।