भारत को मिलेगा नया टी20 कप्तान? बांग्लादेश सीरीज से पहले बढ़ा सस्पेंस

Afghanistan v India: Super Eight - ICC Men
सूर्यकुमार यादव इंजरी का शिकार हो गए हैं

SuryaKumar Yadav Injured : भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ब्रेक पर चल रही है। टीम ने श्रीलंका सीरीज के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। इसी वजह से कुछ खिलाड़ी तो इस वक्त छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपने आपको और मजबूत बना रहे हैं। कई सारे भारतीय क्रिकेटर इस वक्त बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की तरफ से तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ खेला। हालांकि, इस मैच के दौरान दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज चोटिल हो गया और दलीप ट्रॉफी के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया। मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान सूर्या को गेंद पकड़ते हुए दाएं हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद मैदान पर मेडिकल स्टाफ ने आकर उनको ट्रीटमेंट दिया था, लेकिन थोड़े समय बाद फिर वह मैदान से बाहर चले गए थे। सूर्यकुमार यादव इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं आए।

इंजरी गहरी होने पर सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश सीरीज से हो सकते हैं बाहर

अभी तक उनकी इंजरी को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है कि उनकी चोट कितनी गहरी है लेकिन उनको लेकर सस्पेंस बरकरार है। ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव इंजरी की वजह से बांग्लादेश सीरीज से बाहर होते हैं तो फिर भारत को टी20 सीरीज के लिए नया कप्तान नियुक्त करना पड़ सकता है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अभी टाइम है और तब तक सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट हो सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला ग्वालियर में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली और तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव के दलीप ट्रॉफी में भी खेलने पर खतरा बरकरार है। अगर उनकी इंजरी ज्यादा गहरी हुई तो फिर वो इस टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनका टेस्ट मैच खेलने का सपना अधूरा रह सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now