"सूर्यकुमार यादव इस तरह के बल्लेबाज हैं जो बड़े शतक बनाएंगे"

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव के अंदर इतनी काबिलियत है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े शतक लगाएंगे। उनके मुताबिक सूर्यकुमार यादव बिना कोई रिस्क लिए तेज गति से रन बनाते हैं।

सूर्यकुमार यादव को काफी समय बाद भारतीय टीम में जगह मिली। उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपने परफॉर्मेंस से सबको प्रभावित किया है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वो मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

सूर्यकुमार यादव को लेकर सलमान बट्ट का बयान

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव को लेकर सलमान बट्ट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को एक स्पेशल टैलेंट बताया। उन्होंने कहा,

सूर्यकुमार यादव को जितना मैंने देखा है उनका रिस्ट वर्क कमाल का है। उनके शॉट सेलेक्शन काफी अच्छे हैं। यहां तक कि जब वो बड़े शॉट भी खेलते हैं तो गैप में खेलते हैं। वो काफी समझदार खिलाड़ी हैं और स्पिनर्स को काफी अच्छी तरह से रीड करते हैं। जितने भी बल्लेबाज इस वक्त श्रीलंका में हैं उन्होंने सबसे बेहतरीन स्लो बॉलर्स को खेला है। इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर्स के खिलाफ भी उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। उनके पास कई तरह के शॉट्स उपलब्ध हैं। ऐसा लगता नहीं है कि वो गेंद को ज्यादा जोर से मारने की कोशिश करते हैं। वो खेलते हुए काफी क्लासी लगते हैं। मेरे हिसाब से सूर्यकुमार यादव बड़े शतक लगाएंगे क्योंकि वो एक खास प्लेयर हैं।

भारत के पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा ने भी सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की अहमियत भारतीय टीम में काफी ज्यादा बताई थी। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान नेहरा ने कहा था,

विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज क्रिकेटर भारतीय टीम में हैं और सूर्यकुमार यादव इनमें से किसी से भी कम नहीं हैं। जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है भले ही वो उनकी पोजिशन ना रही हो

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता