इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का वीडियो देखकर बना सूर्यकुमार यादव का करियर, चौंकाने वाला खुलासा

India v Australia - T20 International Series: Game 3
India v Australia - T20 International Series: Game 3

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया है कि वो किस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से काफी ज्यादा प्रभावित थे। सूर्यकुमार यादव के मुताबिक वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ से काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे और उनसे काफी प्रेरणा भी ली थी।

सूर्यकुमार यादव के मुताबिक वो अटैक करके खेलना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अटैक ही उनका सबसे बेस्ट डिफेंस है। उनके मुताबिक स्टीव वॉ ने 1994-95 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बेहतरीन कप्तानी पारी खेली थी और उससे वो काफी प्रभावित हुए थे।

स्टीव वॉ की पारी से मुझे काफी प्रेरणा मिली थी - सूर्यकुमार यादव

भारतीय बल्लेबाज के मुताबिक अटैक करके खेलने का तरीका उन्होंने स्टीव वॉ की उस पारी से ही सीखा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

मैं उनके वीडियो देखता था और ये ऑब्जर्व करता था कि जब वो बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो उनका एट्टीट्यूड कैसा रहता है। जब इतने खतरनाक तेज गेंदबाजों के सामने वो बैटिंग करते हैं तो फिर उनका इंटेट क्या रहता है। उस वीडियो से मैंने केवल एक ही चीज सीखी कि अटैक करके खेलना है। इसीलिए जब मैंने अपने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरूआत की तो उसी एप्रोच के साथ खेलना शुरू किया। मुझे हमेशा लगा कि अटैक ही मेरा सबसे बेहतरीन डिफेंस है। किसी भी परिस्थिति में हमेशा विरोधी टीम के ऊपर दबाव डालना चाहिए और फिर देखिए क्या होता है।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो इस वक्त वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। इस साल टी20 में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद, भारत के सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बीते कुछ महीनों में भारत को कई मुकाबले अकेले दम पर जिताए हैं। मध्यक्रम में भारत की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करने वाले सूर्यकुमार यादव के पास मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलने की काबिलियत है।

Quick Links