सूर्यकुमार यादव की टीम को मिली जबरदस्त जीत, सलामी बल्लेबाज ने खेली 148 रनों की तूफानी पारी

India v Bangladesh - 2nd T20 - Source: Getty
सूर्यकुमार यादव की टीम ने काफी शानदार जीत हासिल की

Suryakumar Yadav team won the match in Vijay Hazare Trophy : विजय हजारे ट्रॉफी में कई धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुंबई की टीम ने सौराष्ट्र को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवर्स में 289 रन बनाए और इसके जवाब में मुंबई ने इस टार्गेट को 46 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने काफी जबरदस्त शतक लगाया और अकेले दम पर मैच को एकतरफा कर दिया। जबकि दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बैटिंग का मौका ही नहीं मिला। पांच विकेट गिरने के बावजूद वो बल्लेबाजी करने के लिए आए ही नहीं।

पहले बैटिंग करने उतरी सौराष्ट्र का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। इसी वजह से 68 रन तक ही 4 विकेट गिर गए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में विश्वराज सिंह जडेजा और चिराग जानी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। विश्वराज ने 110 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 92 रन बनाए। जबकि चिराग जानी ने 98 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रनों की पारी खेली। इसी वजह से सौराष्ट्र की टीम 289 के मजबूत लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही। मुंबई की तरफ से सूर्यांश शेगड़े ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

आयुष म्हात्रे ने 148 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीत

वहीं टार्गेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। जय बिष्टा और आयुष म्हात्रे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। इस दौरान जय बिष्टा ने 46 गेंद पर 4 चौके की मदद से 45 रन बनाए। जबकि आयुष म्हात्रे ने मात्र 93 गेंद पर 13 चौके और 9 छक्के की मदद से 148 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसी वजह से मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो गया और मुंबई ने आसानी से जीत हासिल कर ली।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी वजह से हर एक खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करना चाहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications