विजडन की टी20 टीम ऑफ द ईयर में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल, विराट कोहली को नहीं मिली जगह

New Zealand v India - 2nd ODI
सूर्यकुमार यादव को इस टीम में जगह मिली है

विजडन ने साल 2022 के लिए टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में उन्होंने जिन-जिन प्लेयर्स का चयन किया है उसकी सूची जारी कर दी है। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भी जगह दी गई है। हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इस टीम में जगह बनानें असफल रहे।

विजडन ने अपनी टीम में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों का चयन किया है और इंग्लैंड के दो प्लेयर उन्होंने चुने हैं। इस साल टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ही खेला गया था और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था। हालांकि उनकी टीम से केवल दो ही खिलाड़ी चुने गए हैं, जबकि पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है।

न्यूजीलैंड के एक प्लेयर का चयन इस टीम में हुआ है। इसके अलावा जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के भी एक-एक खिलाड़ियों का चयन इस टीम में हुआ है। चौंकाने वाली बात ये है कि विजडन ने अपनी इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी प्लेयर का चयन नहीं किया है।

भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला है। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन इस साल टी20 मैचों में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने टी20 में नंबर एक की रैंकिंग भी हासिल की। टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। वहीं भुवनेश्वर कुमार की अगर बात करें तो उन्होंने भी अपनी स्किल से काफी प्रभावित किया है।

विजडन की टी20 टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है

जोस बटलर (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, शादाब खान, सिकंदर राजा, सैम करन, भुवनेश्वर कुमार और हारिस रऊफ।

Quick Links

App download animated image Get the free App now