सूर्यकुमार यादव टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेलते हैं, पूर्व क्रिकेटर ने की तारीफ

Nitesh
England v India - 3rd Vitality IT20
England v India - 3rd Vitality IT20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव कभी भी टीम में अपनी जगह के लिए नहीं खेलते हैं, बल्कि वो टीम के लिए खेलते हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को टीम में अपनी जगह की चिंता नहीं रहती है।

2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले सूर्यकुमार यादव ने एक साल के अंदर दुनिया का दूसरा सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाज बन कर यह साबित कर दिया कि वह क्यों घरेलू क्रिकेट में इतने प्रचलित खिलाड़ी हैं। कई सालों के इंतजार के बाद जब 30 साल की उम्र में सूर्यकुमार यादव को राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला। उन्होंने उस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कुछ वक्त में ही टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार पारियों में 168.75 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए, जिसमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल रहा।

सूर्यकुमार यादव को अपनी जगह की चिंता नहीं रहती है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा 'सूर्यकुमार यादव काफी जबरदस्त प्लेयर हैं। जब आपको काफी देर में मौका मिलता है तो फिर आप इसे गंवाना नहीं चाहते हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव को देखकर आपको ये नहीं लगता है उन्हें टीम में अपनी जगह की चिंता रहती है। यही चीज उन्हें और खिलाड़ियों से अलग बनाती है। आपने उनको ओपन कराया है जो मेरे हिसाब से सही नहीं है लेकिन उन्होंने वहां पर भी रन बनाए। आपने उन्हें ऊपर नीचे बैटिंग ऑर्डर में किया लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। मेरे हिसाब से उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया है।'

Quick Links

Edited by Nitesh