टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव वनडे में इसलिए फ्लॉप हो रहे हैं क्योंकि उन्हें पता ही नहीं है कि मिडिल ओवर्स में जाकर किस तरह से रन बनाने हैं। संजय बांगर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के मन में दुविधा की स्थिति रहती है।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो वनडे मुकाबलों में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। अभी तक मिले मौकों को वो भुना नहीं पाए हैं। हालांकि टी20 में जरुर उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं और अपने आपको साबित किया है लेकिन वनडे में उनसे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद टीम को है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के फिट हो जाने के बाद सबके मन में ये भी सवाल चल रहा है कि सूर्यकुमार यादव को किस नंबर पर खेलना चाहिए।
सूर्यकुमार यादव मिडिल ओवर्स में आकर फंस जाते हैं - संजय बांगर
संजय बांगर के मुताबिक बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव ये तय नहीं कर पाते हैं कि उन्हें किस तरह से खेलना है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हर एक बल्लेबाज को वो फॉर्मूला ढूंढने की जरूरत होती है जिससे वो रन बना सके। सूर्यकुमार यादव काफी बेहतरीन प्लेयर हैं और उन्हें पता होता है कि बाउंड्री कहां पर लगानी है। उन्हें ये अच्छी तरह से पता होता है कि कहां पर शॉट खेलकर वो चौके-छक्के लगा सकते हैं। हालांकि अगर उन्हें सिर्फ एक काम करना हो कि 25 से 40 ओवर्स के बीच बैटिंग करनी हो तो फिर वो अपने दिमाग में क्लियर नहीं रहते हैं कि यहां पर किस तरह से रन बनाने हैं। मुझे नहीं लगता है कि वो दिल और दिमाग में पूरी तरह से स्पष्ट रहते हैं कि मिडिल ओवर्स में किस तरह से रन बनाने हैं।