मैं वनडे में भी टी20 की तरह खेलने की कोशिश करता हूं, सूर्यकुमार यादव का बयान

England v India - 3rd Vitality IT20
England v India - 3rd Vitality IT20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वनडे क्रिकेट में अपने एप्रोच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो वनडे में भी टी20 जैसा रवैया अपनाते हैं और उसकी ही तरह खेलने की कोशिश करते हैं।

सूर्यकुमार यादव का परफॉर्मेंस वनडे क्रिकेट में काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 8 पारियों में 49 की औसत से 294 रन बनाए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में वो 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त शतक भी लगाया था।

सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी की खास बात ये है कि वो रन गति को धीमा नहीं होने देते हैं और लगातार अपने स्ट्रोक खेलते रहते हैं। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट लगभग 180 का है और वनडे में वो 102.01 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं।

वनडे में भी मेरा एप्रोच टी20 जैसा ही रहता है - सूर्यकुमार यादव

उनके मुताबिक वो वनडे में भी टी20 जैसा ही एप्रोच अपनाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले उन्होंने कहा,

मेरा मांइडसेट वनडे क्रिकेट में भी वैसा ही है। मैं टी20 क्रिकेट की ही तरह इसमें भी उसी तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं। अपना नैचुरल गेम खेलना काफी जरूरी है। वनडे में एक फायदा ये है कि पांच खिलाड़ी सर्कल के अंदर रहते हैं, इसलिए आप स्कोर कर सकते हैं। मेरा माइंडसेट रन बनाने पर रहता है। अगर विकेट भी गिर जाए तब भी मैं स्कोरबोर्ड को चलाने की कोशिश करता हूं, ताकि अगर आखिरी 10-15 ओवरों में मैच फिनिश करने की जरूरत पड़े तो हम पीछे ना रह जाएं।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई थी। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए काफी प्रभावित किया है।

Quick Links