भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने डेब्यू के बाद से ही टी20 प्रारूप में अलग ही स्तर की बल्लेबाजी की और अब वह बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में भी ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। मार्च 2021 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सूर्य T20I क्रिकेट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत आईसीसी रेटिंग अंकों के करीब पहुंच रहे हैं। आईसीसी के हालिया अपडेट के बाद नंबर 1 पर काबिज सूर्यकुमार यादव ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। अपडेट से पहले उनके 883 रेटिंग पॉइंट्स थे और अब 908 पॉइंट्स हो गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार ने 51 गेंदों में 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी और पिछले छह महीनों के अंतर अपना तीसरा शतक लगाया था। वहीं इससे पहले सीरीज के दूसरे मुकाबले में 36 गेंदों में 51 रन बनाये थे।
इन दो मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन के कारण सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की ऑल टाइम टी20 रैंकिंग में सिर्फ इंग्लैंड के डेविड मलान से पीछे हैं। उनके और इंग्लिश बल्लेबाज के बीच महज सात रेटिंग पॉइंट्स का अंतर है। मलान 2020 में 915 अंक के साथ टॉप पर पहुंचे थे जब वह दुनिया के टॉप रैंकिंग के बल्लेबाज थे। हालिया अपडेट से पहले इस लिस्ट में सूर्यकुमार पांचवें स्थान पर थे लेकिन अब उन्होंने बाबर आजम (896), विराट कोहली (897) और आरोन फिंच (900) को पीछे छोड़ दिया है और दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
सूर्यकुमार यादव 1500 टी20 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी 112 रनों की बेहतरीन पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने एक और उपलब्धि अपने नाम की थी। वह छोटे प्रारूप में सबसे कम गेंदों में 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने महज 843 गेंदों में 1500 रन पूरे किये और सबसे तेज इस आंकड़े को हासिल करने की उपलब्धि अपने नाम की। वहीं पारियों के मामले में, वह 1500 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने टी20 में 43 पारियों में 1500 रन बनाए जबकि विराट कोहली, केएल राहुल, आरोन फिंच और बाबर आजम ने 39-39 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।