सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले (IND vs WI) में खुद के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को दिया है। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब वेंकटेश अय्यर ने क्रीज पर आते ही चौका लगाया तो उसका काफी पॉजिटिव असर मेरे ऊपर पड़ा। मैंने सोचा कि आज मुझे गेम फिनिश करके जाना है।
सूर्यकुमार यादव के मुताबिक उनके और वेंकटेश अय्यर के लिए मैच को फिनिश करने का ये एक बेहतरीन मौका था। उन्होंने मैच के बाद कहा,
मेरे हिसाब से जब वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए तो उनकी सकारात्मकता काफी अलग थी। उसका मेरे ऊपर भी काफी असर पड़ा। उन्होंने अपने पारी की शुरूआत बाउंड्री के साथ की। मेरे हिसाब से गेम को फिनिश करने के लिए ये हमारे पास एक बेहतरीन मौका था। मैं पहले जब जल्दी आउट हो जाता था और गेम फिनिश नहीं कर पाता था तो काफी बुरा लगता था, इसलिए इस बार वो कमी पूरा करना चाहता था। टीम को मैच जिताकर काफी अच्छा लग रहा है।
सूर्यकुमार यादव ने खेली नाबाद 34 रनों की पारी
आपको बता दें कि भारत ने कोलकाता के इडेन गार्डेन मैदान में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को छह विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर भी 13 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जबरदस्त जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।