दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने लंबे समय तक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह नहीं मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब बार-बार अच्छे परफॉर्मेंस के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था तो उन्हें काफी निराशा हुई थी।
सूर्यकुमार यादव का परफॉर्मेंस आईपीएल 2019 और 2020 में काफी शानदार रहा था और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए उन्हें टीम में चुने जाने की उम्मीद थी। लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था और इसी वजह से वो काफी निराश भी हुए थे।
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं मिलने से मैं निराश था - सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव के मुताबिक उन्होंने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट दोनों जगह रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने कहा,
मुझे अभी भी याद है ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला था। मैंने आईपीएल 2019 और 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रन बनाए थे। मुझे पूरी उम्मीद थी कि मुझे टीम में शामिल कर लिया जाएगा और लंबा इंतजार खत्म होगा। हालांकि जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें मेरा नाम नहीं था। इससे मैं काफी निराश हुआ और ये निराशा दूर करने के लिए मैंने काफी कोशिश की। मैं अपनी पत्नी को बीच पर वॉक के लिए ले गया और कुछ प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया। मुझे बार-बार टीम में सेलेक्ट नहीं किए जाने का ख्याल आ रहा था।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव का परफॉर्मेंस आईपीएल और डोमेस्टिक में काफी अच्छा रहा और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू भी शानदार तरीके से किया था। अब वो टीम का एक अहम हिस्सा हैं।