सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जबसे टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया है तब से उन्होंने एक से बढ़कर एक कई यादगार पारियां खेली हैं। जब सूर्यकुमार यादव से टी20 की उनकी पसंदीदा पारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले का जिक्र किया और इसके साथ ही आईपीएल (IPL) की भी एक पारी को पसंदीदा बताया।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो इस साल अब तक टी20 फार्मेट में 1100 से ज्यादा रन वो बना चुके हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में वो पहले पायदान पर हैं।
सूर्यकुमार यादव की पारियों में अगर उनकी बेस्ट पारी को निकालने के लिए कहा जाए तो ये काफी मुश्किल काम होगा। वहीं जब सूर्यकुमार यादव से खुद इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने दो पारियों का जिक्र किया है।
सूर्यकुमार यादव ने दो पसंदीदा पारियों का किया जिक्र
क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव ने कहा 'मुझे लगता है कि मेरी पसंदीदा पारी टी-20 डेब्यू पर बनाया गया अर्धशतक है। हमने वह मैच जीता था इसलिए यह मेरे लिए यह बहुत खास है। इसके अलावा एक तूफानी पारी मैंने 2019 में मुंबई और सीएसके के बीच खेले गए क्वालीफायर-1 मुकाबले में खेली थी। मैंने वहां पर नाबाद 71 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। इसलिए यह भी बहुत खास है। मैं उस पारी को बार-बार देख सकता हूं।”
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव के टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज काफी जबरदस्त तरीके से हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था और अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाज के खिलाफ बेहतरीन छक्का जड़ दिया था और इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभी तक कई मुकाबलों में अपनी पारियों के दम पर वो टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं।