साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टीम इंडिया के लिए काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को मैच जिताया। खास बात ये रही कि कुलदीप ने अपने जन्मदिन के मौके पर ये यादगार परफॉर्मेंस दिया और इसको लेकर टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुलदीप ने इस तरह का प्रदर्शन करके खुद को जन्मदिन के मौके पर गिफ्ट किया है।
कुलदीप यादव ने अपने जन्मदिन पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 2.5 ओवर गेंदबाजी की और 17 रन देकर 5 विकेट लिए, जो T20I में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। चाइनामैन गेंदबाज ने अपने पहले दो ओवर में दो विकेट लिए थे लेकिन तीसरे ओवर में उन्होंने तीन विकेट निकाले, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के आखिरी विकेट के रूप में डेविड मिलर (35) भी शामिल रहे।
कुलदीप यादव हमेशा विकेट लेने के बारे में सोचते हैं - सूर्यकुमार यादव
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
कुलदीप यादव कितने भी विकेट हासिल कर लें, वो खुश नहीं होते हैं। वो हमेशा बेहतरीन परफॉर्मेंस करना चाहते हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर खुद को एक बेहतरीन गिफ्ट दिया है। अपने गेम को समझना काफी जरूरी है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जोहांसबर्ग में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 106 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद पर 61 और सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंद में 100 रनों की धुआंधार पारी खेली। जवाब में प्रोटियाज टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 95 रन बनाकर सिमट गई। कुलदीप यादव ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके साथ ही ये सीरीज 1-1 से बराबर रही।