India vs England 3rd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरूआती दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में निराशा का सामना करना पड़ा। सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरी भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 26 रनों से मात दी और सीरीज को जीवित रखने में कामयाबी हासिल की। भारत की हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव निराश नजर आए और उन्होंने कुछ अहम बातों का जिक्र किया, साथ ही यह भी बताया कि उन्हें लग रहा था कि ओस का प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
भारत की हार के बाद क्या बोले कप्तान सूर्यकुमार?
राजकोट में मिली हार के बाद, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा:
"मुझे लगा कि दिन में बाद में थोड़ी ओस होगी। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के साथ जब भारत को 24 गेंदों में 54-58 रनों की जरूरत थी, मुझे लगा कि हम इसका पीछा कर सकते हैं। जब वे दोनों क्रीज पर थे, मैच हमारे हाथ में था। इसका श्रेय आदिल भाई को जाता है। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। यही वजह है कि वह विश्वस्तरीय गेंदबाज है। उन्होंने हमें स्ट्राइक रोटेट नहीं करने दी। यही कारण है कि हमारे पास बहुत सारे स्पिनर भी थे। हम हमेशा टी20 मैच से सीखते हैं। 127 पर 8 विकेट से पर 170 रन खाना काफी ज्यादा थे। हमें बल्लेबाजी के बारे में भी कुछ चीजें सीखनी हैं। हमें ड्राइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा और अपनी गलतियों से सीखना होगा।"
वरुण चक्रवर्ती की तारीफों के बांधे पुल
इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती का जादू देखने को मिला और उन्होंने पांच विकेट झटके। हालांकि, उनके गेंदबाजी प्रयास पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। हालांकि, कप्तान काफी खुश नजर आए और उन्होंने वरुण की जमकर तारीफ की। सूर्यकुमार ने कहा:
"वरुण चक्रवर्ती एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अभ्यास सत्रों के दौरान बहुत मेहनत कर रहे हैं और अच्छी तरह से अनुशासित हैं। यही कारण है कि उन्हें उस कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप मैदान पर परिणाम मिले हैं।"
कैसा रहा मैच का हाल?
मुकाबले की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और एकसमय जबरदस्त शुरुआत कर चुकी इंग्लैंड के 127 के स्कोर तक 8 विकेट झटक दिए थे लेकिन फिर लियाम लिविंगस्टोन (47) और लोअर ऑर्डर ने अपनी टीम को 171/9 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या (40) ने बल्लेबाजी में कुछ कमाल किया लेकिन अन्य बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण 20 ओवर में भारत 145/9 का ही स्कोर बना पाया।