जसप्रीत बुमराह ने शेयर की खास तस्वीर, सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन आया सामने; इंस्टा पोस्ट पर कही दिल छू लेने वाली बात 

India v Australia: Final - ICC Men
India v Australia: Final - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Suryakumar Yadav comment on Jasprit Bumrah post: भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी की दावेदारी को बड़ा झटका तब लगा जब स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले टूर्नामेंट में टीम इंडिया के साथ मैच विनर गेंदबाज बुमराह नहीं होंगे।

Ad

आईसीसी इवेंट के सबसे अहम टूर्नामेंट में से एक चैंपियंस ट्रॉफी से अपनी इंजरी के चलते बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पहला इंस्टाग्राम पोस्ट आया है। उन्होंने संकेत दिया है कि वह अब फिर से अपनी फिटनेस हासिल करने में जुट गए हैं। इस धाकड़ गेंदबाज के पोस्ट पर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी रिएक्ट किया है।

जसप्रीत बुमराह के पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव का आया खास कमेंट

जी हां...टीम इंडिया के सुपर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वो जिम में दिख रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन में बुमराह ने लिखा,

‘Rebuilding’
Ad

इस पर टीम इंडिया और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कमेंट किया और लिखा,

"आपका इंतजार रहेगा"
बुमराह के पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव का कमेंट (Photo Credit_Insta-jaspritb1)
बुमराह के पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव का कमेंट (Photo Credit_Insta-jaspritb1)

आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड का जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं है। उन्हें इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें अपनी पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी है। जिसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। अब वो इस अहम आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का साथ नहीं दे पाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में उनके बाहर होने पर बोर्ड ने रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया है।

टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन इसमें जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है। भारत के पास तेज गेंदबाजों में अब पूरी जिम्मेदारी मोहम्मद शमी के कंधों पर होगी। तो वहीं अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा उनका साथ देंगे। इसके अलावा टीम में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications