India vs England T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। जहां पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुटी हैं। टीम इंडिया सूर्यकुमार की कप्तानी में पहली बार कोलकाता में खेलने जा रही है।
सूर्यकुमार यादव पहली बार ईडन गार्डन्स में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स से टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की खास यादें जुड़ी हैं। वो यहां पर लंबे समय तक आईपीएल में खेले हैं। साल 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव की ईडन गार्डन्स में आते ही 11 साल पुरानी यादें ताजा हो गईं और वो इसे लेकर थोड़े भावुक भी हो गए। भारत के कप्तान ने इस स्टेडियम से जुड़ी यादों को ताजा किया। उन्होंने केकेआर के साथ अपने सफर के बारे में बात की।
10 साल पहले कभी नहीं सोचा था कोलकाता में करूंगा टीम इंडिया को लीड- सूर्यकुमार यादव
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ईडन गार्डन्स को लेकर कहा,
"2014 में मुझे याद है जब मैं पहली बार केकेआर में आया था। तब से लेकर अब तक जाहिर तौर पर ये नहीं सोचा था कि 10-11 साल बाद कभी टीम इंडिया को लीड करूंगा। लेकिन आज इसी मैदान पर खड़े रहकर ये सोचना कि मैं इंडिया को लीड करने वाला हूं। क्योंकि ये भी एक ऐतिहासिक स्टेडियम है, अच्छी फीलिंग है। ये सोचकर मजा आ रहा है।"
केकेआर के साथ रहा शानदार सफर
उन्होंने आगे कहा,
"ये एक शानदार सफर है। अच्छा लग रहा है ये सोचकर और मैं जब रूम में बैठकर सोचता हूं कि, यहां पर आकर मैं मैच खेलता था। 2014, से लेकर 2015, 2016, 2017 ये चार साल। तो ये भी एक काफी खूबसूरत यादें हैं। बहुत कुछ सीखा है यहां पर। गौती ही यहां हमारे केकेआर के कप्तान थे। उस वक्त मैं उनके अंडर खेला हूं और बहुत कुछ सीखा और ये एक बहुत अच्छी जगह है और यहां पर फिर से आकर अच्छा लग रहा है।"