दुनिया में केवल एक ही मिस्टर 360 डिग्री है, धुआंधार शतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दी प्रतिक्रिया

Nitesh
New Zealand v India - 2nd T20
सूर्यकुमार यादव मैदान में चारों तरफ शॉट लगाते हैं

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी धुआंधार शतकीय पारी के बाद एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दुनिया में सिर्फ एक ही मिस्टर 360 डिग्री हैं और वो एबी डीविलियर्स हैं।

दरअसल सूर्यकुमार यादव को उनके अनोखे शॉट्स के लिए 360 डिग्री प्लेयर कहा जा रहा है। ये टैग एबी डीविलियर्स के नाम था जो इस तरह के शॉट्स के लिए मशहूर थे। हालांकि जब सूर्यकुमार यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एबी डीविलियर्स के अलावा और कोई मिस्टर 360 डिग्री नहीं हो सकता है।

मैं बस अगला सूर्यकुमार यादव होना चाहता हूं - एबी डीविलियर्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद युजवेंद्र चहल ने बीसीसीआई टीवी पर सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू लिया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने डीविलियर्स को लेकर ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'वर्ल्ड क्रिकेट में केवल एक ही मिस्टर 360 डिग्री है जिसके साथ चहल ने भी खेला है। मुझे उनके साथ खेलने का मौका ही नहीं मिला लेकिन मैंने उनके साथ बात जरूर की है। इसलिए वो सिर्फ एक ही हैं। मैं केवल अपनी क्षमता के हिसाब से बेस्ट खेलने की कोशिश करता हूं और मैं अगला सूर्यकुमार यादव होना चाहता हूं।'

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मौंगानुई में सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। इसमें स्काई ने अपनी क्लास एक बार फिर दिखाई और अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111* रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में स्काई ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। इसी पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कमाल की रही।

Quick Links