भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बैटिंग पोजिशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि नंबर 4 का स्पॉट उनके लिए सबसे सही है और वो इस नंबर पर खेलना पसंद करते हैं।
सूर्यकुमार यादव के मुताबिक मिडिल ओवर्स में वो पॉजिटिव इंटेट के साथ बल्लेबाजी करने की कोशिश करते हैं। जब वो रन चेज करते हैं तो फिर स्कोरबोर्ड को लगातार चलाने का प्रयास करते रहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने कहा,
मुझे पहले नंबर से लेकर पांचवें नंबर तक बल्लेबाजी करना पसंद है। हालांकि मुझे लगता है कि नंबर 4 की पोजिशन मेरे लिए ज्यादा सही है। इस नंबर पर जाकर मुझे गेम को कंट्रोल करने का मौका मिलता है। जब मैं 7 से 15 ओवरों के बीच बल्लेबाजी करता हूं तो उस वक्त अपनी बल्लेबाजी का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाता हूं। मैं उस फेज में पॉजिटिव बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं। मैंने कई सारे गेम्स को देखा है जहां पर टीमों ने पावरप्ले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मैच को अच्छी तरह से फिनिश भी किया है। लेकिन मेरा ये मानना है कि टी20 फॉर्मेट का सबसे अहम पीरियड आठवें ओवर से लेकर 14वां ओवर है।
गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर खिलाने की सलाह दी थी
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर खेलने की सलाह दी थी। गौतम गंभीर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव अच्छे फॉर्म में हैं और इसी वजह से उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करने की बजाय नंबर 3 पर बैटिंग करके वो आपको ज्यादा मैच जिताएंगे। उम्मीद है कि टीम मैनेजमेंट इस बात को सुन रही होगी। कई बार आपको खिलाड़ी के फॉर्म और उसकी क्वालिटी की तरफ देखना होता है।