सूर्यकुमार यादव ने ICC नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव ने इंडियन टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है
सूर्यकुमार यादव ने इंडियन टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईसीसी इवेंट्स के नॉकआउट में इंडियन टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब आप कई बार नॉकआउट मैचों में नाकाम रहते हैं तो फिर वो चीज दिमाग में चलती रहती है। हालांकि डिपेंड करता है कि ग्राउंड में दाखिल होने के बाद आप इससे कैसे बाहर निकलते हैं।

भारतीय टीम पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टाइटल नहीं जीत पाई है और लगातार नॉकआउट में आकर हार रही है। टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए। इस बार भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उनके सामने न्यूजीलैंड है, जिन्होंने 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हराया था।

पिछली बातें दिमाग में आ ही जाती हैं - सूर्यकुमार यादव

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सूर्यकुमार यादव से टीम इंडिया के नॉकआउट मुकाबलों में खराब रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

इंसान अतीत के बारे में सोचता ही है, ये उसका स्वभाव है। ये चीज आपके दिमाग में जरूर रहती है लेकिन डिपेंड करता है कि जब आप ग्राउंड में प्रवेश करें तो फिर उसे कैसे अपने दिमाग से बाहर निकालें और एक नए मौके की तलाश करें। उम्मीद करता हूं कि टीम भी ऐसा ही करेगी।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लाजवाब फॉर्म में हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को टीम से बहुत उम्मीदें हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि घरेलू टीम होने के नाते मेन इन ब्लू पर थोड़ा दबाव भी होगा। हालांकि, लीग स्टेज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जिस तरह से अप्रोच रहा था, उससे फैंस काफी उत्साहित हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now