Suryakumar Yadav Return Duleep Trophy Round 3 : टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंजरी के बाद एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए चोट लग गई थी। इसके बाद उनको लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे कि वो कब तक फिट हो पाएंगे और कब मैदान में वापसी करेंगे। हालांकि अब सूर्या की वापसी तय हो गई है और वो दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड के दौरान खेलते हुए नजर आएंगे।
सूर्यकुमार यादव चोटिल होने की वजह से दलीप ट्रॉफी के पहले दो राउंड में नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई उनको लेकर कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती थी, क्योंकि भारतीय टीम को आने वाले दिनों में लिमिटेड ओवर्स के कई मुकाबले खेलने हैं। सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के कप्तान हैं। इसी वजह से उनका पूरी तरह से फिट रहना काफी जरूरी हो जाता है।
सूर्यकुमार यादव इंडिया बी में सरफराज खान की जगह खेलेंगे
अब सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी के जरिए मैदान में वापसी करने जा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने एक दिन पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी, जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी कि अगला स्टॉप अनंतपुर है। दलीप ट्रॉफी के मुकाबले इन दिनों अनंतपुर में ही खेले जा रहे हैं। 19 सितंबर से इंडिया बी और इंडिया डी के बीच टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान सूर्यकुमार यादव इंडिया बी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें सरफराज खान की जगह टीम में शामिल किया गया है। सरफराज खान का चयन चेन्नई टेस्ट के लिए भारतीय टीम में हो गया है और वो इस वक्त इंडियन टीम के साथ हैं।
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए खेला है एक टेस्ट मैच
सूर्यकुमार यादव को अभी तक भारत की तरफ से सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। वो वनडे और टी20 टीम का तो नियमित हिस्सा होते हैं लेकिन टेस्ट में अभी तक उन्हें नियमित तौर पर जगह नहीं मिल पाई। ऐसे में अगर वो दलीप ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं। उन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2023 में खेला था। उस मैच में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और सिर्फ 8 ही रन बना सके थे।