टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह किसी और प्लेयर को कप्तान बनाना चाहिए। वहीं मुंबई के पूर्व क्रिकेटर विनायक माने ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की सलाह दी है। विनायक के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के पास लीडरशिप क्वालिटी है।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट का काफी एक्सपीरियंस है। उन्होंने काफी समय तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेला और अब भारतीय टीम के लिए भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वो विनायक माने की कप्तानी में कॉर्पोरेट टूर्नामेंट्स में भारत पेट्रोलियम के लिए खेल चुके हैं। सूर्यकुमार यादव अभी भी पारसी जिमखाना में विनायक माने के अंडर ही ट्रेनिंग करते हैं।
सूर्यकुमार यादव के पास लीडरशिप स्किल है - विनायक माने
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में विनायक माने ने सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'बैटिंग लाइनअप को लीड करने के लिए सूर्यकुमार यादव प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। मैं सूर्यकुमार यादव के साथ काफी समय से काम कर रहा हूं और वो रणनीति बनाने में काफी माहिर हैं और एक कप्तान के तौर पर परिस्थितियों को काफी अच्छी तरह से हैंडल कर सकते हैं। अब ये सेलेक्टर्स के ऊपर है कि वो क्या फैसला लेते हैं लेकिन उनके पास क्रिकेट की काफी समझ है और मैदान में वो रणनीति बनाने में माहिर हैं।'
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव मैदान में अपने 360 डिग्री शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने कई शॉट्स इस तरह से लगाए जिसे देखकर लोग हैरान रह गए।