राजकोट में सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने बल्ले की धमक दिखाई और एक बार फिर जबरदस्त शतक जड़ दिया। उनकी इस बेहतरीन पारी से भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी काफी खुश हो गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम सिर्फ 98 रनों पर ही सिमट गई। चेतेश्वर पुजारा सिर्फ एक रन बना सके। रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से मुकेश कुमार ने 4 विकेट लिए। जबकि उमरान मलिक और कुलदीप सेन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए कप्तान हनुमा विहारी और सरफराज खान ने बेहतरीन पारी खेली।
सरफराज खान ने 178 गेंद पर 138 रनों की शतकीय पारी खेली
हनुमा विहारी ने 82 रन बनाए। जबकि सरफराज खान ने 178 गेंद पर 138 रनों की शतकीय पारी खेली। हाल ही में सरफराज ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी जबरदस्त शतक लगाया था। सरफराज की पारी से सूर्यकुमार यादव काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया।
सरफराज खान की अगर बात करें तो पिछले दो रणजी सीजन से वो लगातार काफी रन बना रहे हैं। इस सीजन उन्होंने नौ पारियों में 122.75 की असाधारण औसत से 982 रन बनाये। इससे पहले उन्होंने 2019-20 रणजी सीजन में छह मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाये थे। सरफराज की सबसे बड़ी खासियत लम्बी पारी खेलने की क्षमता है, इस सीजन भी उनके ज्यादार शतक बड़े स्कोर में तब्दील हुए।
सरफराज को अभी तक भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है। उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें इंडियन टीम में शामिल किए जाने का सुझाव दे रहे हैं। सरफराज हर मैच के साथ और बेहतर होते जा रहे हैं।