सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले एक साल से टी20 में जबरदस्त फॉर्म दिखाया है। उन्होंने लगभग हर एक मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी की है। यही वजह है कि वो लगातार एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम करते गए हैं। वहीं अब उनको लेकर एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल सूर्यकुमार यादव ने पिछले एक साल में सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही काफी रन बना डाले हैं और इससे पता चलता है कि उन्होंने कितनी धुआंधार बल्लेबाजी की है।
सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट का काफी एक्सपीरियंस है। उन्होंने काफी समय तक डोमेस्टिक क्रिकेट खेला और अब भारतीय टीम के लिए भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में वो पहले पायदान पर हैं। सूर्यकुमार यादव इस साल अब तक टी20 फार्मेट में 1100 से ज्यादा रन बना चुके हैं और लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ चौके-छक्के से बनाए 832 रन
सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल में कुल मिलाकर 1164 रन बनाए लेकिन उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात ये रही कि ये रन उन्होंने काफी बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन 1164 रनों में से 832 रन उन्होंने सिर्फ चौके-छक्के के जरिए बनाए हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त शतक लगाया था। उन्होंने 51 गेंदों में 111* रनों की तूफानी पारी खेली थी और अपनी शतकीय पारी में स्काई ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे। सूर्यकुमार के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए अब खबरें आ रही हैं कि उन्हें टेस्ट टीम में भी शामिल किया जा सकता है।