Fans funny comment regarding Suryakumar Yadav matching dress with his Wife: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी बहन की शादी के फंक्शन में व्यस्त हैं। इस दौरान वह हल्दी, मेंहदी और शादी से जुड़े सारे फंक्शन एन्जॉय कर रहे हैं। बता दें कि सूर्यकुमार यादव की बहन दीनल यादव बीते दिन यानी 26 नवंबर को क्वालकॉम में आर एंड डी इंजीनियर कृष्णा मोहन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। हालांकि, दीनल यादव और कृष्णा मोहन की शादी से जुड़ी अभी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है, लेकिन दीनल की मेहंदी, हल्दी की तस्वीरें, और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
इस दौरान सूर्यकुमार यादव अपनी वाइफ देविशा और बहन दीनल संग फंक्शन एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सूर्यकुमार ने अपनी इंस्टााग्राम प्रोफाइल पर अपनी और देविशा की तस्वीर शेयर की है, दोनों ने ही थीम ड्रेस पहन रखी है। फैंस सूर्यकुमार यादव की इस तस्वीर को देख खूब मजे ले रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने पत्नी संग शेयर की तस्वीर
सूर्यकुमार यादव ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी देविशा शेट्टी संग नजर आ रहे हैं। सूर्या और देविशा ने इन तस्वीरों में सेम कलर की ड्रेस पहन रखी है। शायद यह उनकी बहन दीनल के हल्दी फंक्शन की तस्वीर हैं क्योंकि दोनों ने येलों कलर की ड्रेस पहनी हुई है। फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं देविशा और सूर्या की सेम ड्रेस को देख फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर के खूब मजे ले रहे हैं। एक फैन ने सूर्या की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि भाभी जी के बचे हुए कपड़े से सूर्या भाऊ ने अपने लिए जैकेट सिलवाई है।
एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा कि स्काई भाई लग रहा शूट का कपड़ा बच गया था उससे अपना कोट बनवा लिया है (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। वहीं एक और फैन ने सूर्या की ड्रेस की ड्रेस को लेकर कमेंट लिखा कि ये अच्छा किया भाई भाभी के कपड़े से बचा हुआ कपड़ा बर्बाद नहीं हुआ।